29 जनवरी को मनाई जाएगी बसंत पंचमी

बसंत पंचमी, सरस्वती पूजन (Saraswati Puja, Vasant Panchami, Basant Panchami): बसंत पंचमी इस बार 29 जनवरी बुधवार को मनाई जाएगी. इस दिन बुद्धि और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाएगी. स्कूल और कॉलेज में भी छात्र और अध्यापक मां सरस्स्वती की आराधना करेंगे और पूजा स्थल को पीले रंग के फूलों और वस्त्रों से सजाया जाएगा. बसंत पंचमी को सरस्वती पूजन इसलिए कहा जाता है कि इसी दिन मां सरस्वती की जयंती भी पड़ती है. हर साल बसंत पंचमी माघ महीने में शुक्‍ल पक्ष की पंचमी तिथि को बड़ी धूमधाम से मनाई जाती हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार बसंत पंचमी का शुभ समय 29 जनवरी को शुरू होगा और 30 जनवरी के दिन समाप्त होगा. 


पीले वस्त्र धारण करें पूजा:
बसंत पंचमी के दिन सुबह जल्दी उठ जाएं और नहा-धोकर पीले वस्त्र धारण करें. इसके बाद बसंत पंचमी की पूजा के लिए पीले रंग के फूल और मालाएं चुनें. पूजाघर की साफ सफाई के बाद पीले रंग का कपड़ा भगवान की चौकी पर बिछाएं इसपर माता सरस्वती की मूर्ति स्थापित करें. पीले रंग के फूल और मालाओं से मां का श्रृंगार करें और बाकी भगवान की मूर्तियों के सम्मुख भी पीले रंग के फूल अर्पित करें. इसके बाद सरस्वती वंदना करते हुए मां की आराधना करें. इसके बाद आंखें बंद कर हाथ जोड़ें और मां से प्रार्थना करें कि वो आपको बुद्धि और विवेक दें ताकि आप जीवन में सफल हों, सही निर्णय कर सकें और गलत और सही में अंतर कर सकें.