Manav seva parodharm.. lockdown me garobo ki sahayta

 


*संस्था ने ली 600 परिवार को इस लॉक डॉउन में सूखा राशन उपलब्ध कराने की जिममेदारी*


देहरादून में ऐसे कई परिवार है जिनको सफाई साथी या कचरा बिनने वाले के नाम से भी जाना जाता है को इस विकट परिस्थिति में सूखा राशन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी वेस्ट वॉरियर्स संस्था द्वारा ली गई हैं। इन सभी का जीवन यापन का एक मात्र साधन सड़क, गली, दुकान, बाज़ार ,मोहल्ले से सूखा कचरा उठा इकठ्ठा कर बेच रोटी का प्रबंध करना था, इस लॉक डॉउन में कचरा बिनने का कार्य पूर्णतः बंद है जिस कारण अब ये लोग  इस इस्टिथी में ना हो पाने के चलते भुखमरी की कगार पर आ गए थे। ऐसे में इनको वेस्ट वॉरियर्स संस्था एक आशा की किरण बन इनके सामने आयी और संस्था द्वारा इन सभी परिवार को सूखा राशन उपलब्ध करने की जिममेदारी अपने ऊपर ली गई। अभी तक 325 परिवार तक राशन प्रशासन के मार्गदर्शन अनुसार और पुलिस की मदद से पहुंचा दिया गया है।
संस्था द्वारा चुना भट्टा, करगी चौक,बिनदाल नदी, खुडबुडा, मद्रासी कॉलोनी ,कांवली रोड  आदि जगह निवास कर रहे इन परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध करा दिया गया है।संस्था के नवीन कुमार सडाना द्वारा यह भी बताया गया है कि परिवार को एक महीने तक का राशन अभी दिया जा रहा है जिसमें आटा,दाल,चावल,नमक,चीनी,मसाला,रिफाइंड दिया जा रहा है.असलम खान, अमृतांश,अजीत कुमार, अमित सिंह,अंकित कुमार आदि इसमें संस्था से सहयोग कर रहे है।